Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जैसलमेर में बस में आग लगने के बाद परिवहन विभाग ने बसों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन किया। जिसके बाद बस संचालकों में रोष है और अब बसों की हड़ताल शुरू कर दी गयी है। प्रदेशभर में बसों की हड़ताल के चलते यात्री लगातार परेशान हो रहे है। दूसरी तरफ बस संचालकों का भी कहना है कि बसों के कारण यात्री परेशान हो रहे है लेकिन हमारी भी मजबूरी है।


बीकानेर में आज स्लीपर बसों के पहिये भी थम गए है। बीकानेर से देशभर में जाने वाली स्लीपर बस खड़ी है और अब समाधान नहीं होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष समुन्द्र ङ्क्षसह ने कहा कि आज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मंत्री सुमित गोदारा से भी मिला।
बस ऑपरेटस की विभिन्न मांगो पर सुमित गोदारा ने आश्वासन दिया है कि हम कोशिश करेंगे की सभी के लिए एकसामान गाइडलाइन जारी हो ताकि को किसी को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना ना करना पड़े। गोदारा ने बस ऑपरेटर्स को आश्वासन दिया है कि आपको भी छोटी मोटी कमियों को सुधारने का समय मिले। इसको लेकर सीएम से बात की जाएगी।
दोहरी मार-बस ऑपरेटर्स का कहना है कि बस की हड़ताल होने से दोहरी मार हो गयी है। एक तरफ यात्री परेशान तो हो ही रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शादी समारोह का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में शादी समारोह में भी बसों की किल्लत है और परेशानी हो रही है। बस ऑपरेटर्स का कहना है कि बस खड़ी है लेकिन हमारे किश्ते तो चल रही ही रही है ऐसे में हमारे लिए भी परेशानी है।
रोज हजारों यात्री करते है यात्रा
बस ऑपरेटर्स के अध्यक्ष समुन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि हड़ताल के चलते बीकानेर जिले की करीब 300-400 बसें खड़ी है। ऐसे में बसों में काम करने वाले लोगों के रोजगार पर भी संकट आ गया है। वहीं इन बसों के माध्यम से रोज करीब 10-12 हजार यात्री आवागमन करते है ऐसे में उनको भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि बीकानेर से जयपुर,जोधपुर, दिल्ली,अहमदाबाद, उदयपुर,मुंबई,
हरिद्धार,आगरा सहित अनेक महानगरों के लिए रोज गाडिय़ा चलती है। इन बसों के पहिएं थमने के कारण यात्री भी परेशान हो रहे हैं।






