Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नवजात शिशु फेंककर चले जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में सरह पांचू के रहने वाले हड़मानराम पुत्र बींजाराम जाट ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शोभाणा में 28 मार्च की सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति सुबह 7 बजे के आसपास उसके खेत में नवजात शिशु को डालकर चला गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नवजात शिशु का शव पुलिस केा क्षत विक्षत हालात में मिला। जो कि दो-चार दिन पहले ही जन्मा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
