Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में बिग्गा बास निवासी भवानीशंकर मेघवाल ने सत्यनारायण,विक्रम,मुकेश,सुभाष,चेतन,बाबूलाल,परमेश्वर,मुन्नाराम,रामलाल,सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ में 21 अक्टूबर की रात की है।


इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसको गंदी गालियां दी और जान से मारने की नियत से सिर पर वार किया। जिससे उसके सिर पर चोट आ गयी और खून आने लगा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने लोहे के सरियों से वार किया और थाप-मुक्कों से मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान उसके रिश्तेदार बीच बचाव करने के लिए तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






