Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रात को घर जा रहे युवक के साथ मारपीट करने और आंख की हड्डी टूट जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के बान्द्राबास में 26 अक्टूबर की रात को करीब 10 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में पुनीत पंडित ने विजय व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि वह रात को काम करके घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान उसके आंख पर भी चोट लगी और हड् डी टूट गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






