Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध डोडा जब्त किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट कार को रोका और उसमें मौजूद व्यक्ति से पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा मिला। पुलिस ने कुदसू निवासी रामकिशन को 89 किलो 200 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डोडा के साथ कार स्विफ्ट को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ा गया माल लाखों रूपए का बताया जा रहा है।
