Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बरछी से वार करने और आभूषण सहित अलमारी उठा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में अनाथलय के पास विवेक नगर में रहने वाले गोरीशंकर सुथार ने उर्मिला, घनश्याम, गौरीशंकर, सेवाराम, भगवान पुरी, प्रेमरतन, लीलाधर निवासी जस्सुसर गेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना विवेक नगर में 23 मई 2024 से 12 दिसंबर 2025 के बीच की बतायी जा रही है। आरोपी और परिवादी पक्ष आपस में रिश्तेदार है।


परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने लोहे की बरछी से उस पर वार किया और अलमारी उठाकर जबरन ले गए। परिवादी ने बताया कि आरोपी अलमारी ले गए। जिसमें सोने,चांदी के आभूषण व अन्य दस्तावेज थे। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि उर्मिला को संपति नहीं दी तो जान से मार देंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


