Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विवाहिता के साथ अभद्रता करने और कथित रूप से छेड़छाड़ और मानसिक प्रताडऩा का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता की और से मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि 2020 मई में हुई थी।


शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा उसके परेशान किया जाने लगा। रिश्ते में लगने वाले मामा ने तांत्रिक क्रियाओं के बहाने से उसे अनुचित तरीके से स्पर्श करता था। डराने-धमकाने के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। लोक-लाज और भय के कारण पीडि़ता लंबे समय तक चुप रही।
पीडि़ता ने बताया कि सितंबर 2025 में आरोपियों ने कमरे में बंद कर गलत हरकतें की और विरोध करने पर कपड़े फाडऩे का प्रयास किया। पीडि़ता ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे ससुराल से अपने साथ ले आए। उस समय पीडि़ता की हालत काफी खराब बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, पीडि़ता का गंगाशहर स्थित अस्पताल एवं एक निजी हॉस्पिटल में इलाज भी कराया गया, जहां मारपीट से लगी चोटों का उपचार हुआ। आखिरकार मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें पीडि़ता की सास, मासी सासु व मामा ससुर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।



