Bikaner News बीकानेर संभाग से बड़ी खबर 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री की बेटी घर पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर से जुड़ी है। जहां पर पूर्व मंत्री सुरेन्द पाल टीटी की बेटी के घर पर हमला किया गया है।
हमलावर फर्जी पुलिसवाले बनकर घुर में घुसे और टीटी के दामाद गुरुचरण रमाना और उनके बेटे-बहू के साथ मारपीट की।


लाठी-डंडों से हमले के बाद आरोपियों ने परिवार पर पिस्टल भी तान दी। घटना शनिवार देर रात करीब 10.30 बजे केसरीसिंहपुर थाना इलाके के 42 जीजी गांव की है।हमले की जानकारी के बाद 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, रविवार सुबह तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला था। घटना का आज सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।






