Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गोचर को लेकर लगातार बीकानेर में जनजागरण अभियान जारी है। इसी बीच 30 अक्टूबर को कांग्रेस एक दिन का उपवास करने जा रही है। जिसको लेकर सोमवार रात को पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला ने वीडियो जारी कर आमजन को जुडऩे का आव्हान किया था। जिसके बाद आज डॉ.कल्ला ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट की।


जिसमें लिखा गया है कि गोपाष्टमी के दिन गोचर को बचाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित उपवास कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। डॉ. कल्ला ने वीडियो के माध्यम से कहा कि जब तक चंाद,तारे रहेंगे ये जमीन गोचर के रूप में रहेगी।
कल्ला लगातार इस उपवास को लेकर एक्टिव है और समर्थकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आव्हान किया जा रहा है। बता दे कि गोचर को लेकर लगातार गौभक्तों में आक्रेाश है और प्रशासन पर हठधर्मिता के आरोप लगाते हुए अभियान चलाया जा रहा है।






