Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में गोचर को लेकर लगातार गौसेवकों में आक्रोश व्याप्त है। विभिन्न संगठन जनजागरण अभियान चला रहे हैं। इसी बीच में कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन और सड़कों पर संघर्ष की तैयारी कर ली है। गोचर को बचाने के लिए अब शहर कांग्रेस उपवास करने जा रही है।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गोचर को बचाने के लिए उपवास किया जाएगा। जिसमें पूर्व मंत्री डा. बी.डी.कल्ला भी होंगे। गहलोत ने बताया कि गोचर और गाय हमारी आस्था से जुड़े है। ऐसे में गोचर को लेकर भाजपा सरकार दोगला रवैया अपना रही है। गहलोत ने बताया कि अगर गांधीवादी तरीके से हम उपवास करेंगे और प्रशासन और शासन नहीं चेता तो हम सड़कों पर संघर्ष करेंगे।
उपवास कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि जो भूमि बीकानेर के तत्कालीन भामाशाहों द्वारा सरकार से खरीद कर गोचर हेतु दान की गई, उस जमीन पर राज्य सरकार या प्राधिकरण किस आधार से अपना हक जता रहा है, इसी विरोध के चलते एक दिवसीय सांकेतिक अनशन उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया है।






