Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल शनिवार को एयरपोर्ट पर विदेशी नागारिक सदिग्ध जानवर के सिर के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद देर रात को विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। खोपड़ी किस जानवर की है और आखिर इसकी सच्चाई क्या है, इसकी पहचान के लिए इसे देहरादून लेबोरेट्री भेजा जाएगा। रविवार को इन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली में फ्रांस के दूतावास को भी इसकी सूचना दी गई।


जांच में सामने आया कि दोनों आठवीं बार भारत घूमने आए हैं। दरअसल, शनिवार रात दोनों नाल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए चेक-इन कर रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट स्टाफ को उनके पास एक संदिग्ध लगेज नजर आया। इसमें जानवर की खोपड़ी जैसा दिखने वाला वाइल्डलाइफ आर्टिकल (आइटम) मिला। शक होने पर एयरपोर्ट प्रशासन ने वन विभाग को सूचना दी। आरोपी पति-पत्नी को रविवार को गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही जमानत मिल गई। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी रहेगी।



