Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली के पावन पर्व पर हर और पटाखें ही पटाखें है। इसी बीच गंगाशहर क्षेेत्र के गोपेश्वर बस्ती में विकराल आग लग जाने की खबर सामने आयी है। जहां पर पटाखें की चिंगारी से आग लगने की सूचना मिली है। चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग फैल गयी। जिसका गुब्बार दूर तक देखा गया जानकारी के अनुसार इस आग में बाड़े में रखा कुछ सामान और छप्पर जल गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।








