Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा समग्र शिक्षा योजना (2025-26) के अंतर्गत श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के छह विद्यालयों में विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान) प्रयोगशालाओं के निर्माण एवं उपकरण खरीद के लिए 315 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की प्रयोगात्मक शिक्षा की सुविधा मिलेगी और विज्ञान शिक्षा के प्रति उनका आकर्षण तथा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता की संभावनाएँ और अधिक प्रबल होंगी।
समग्र शिक्षा योजना 2025-26 के अंतर्गत 315.00 लाख की लागत से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के जिन विद्यालयों में विज्ञान विषय प्रयोगशालाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केसरदेसर जाटान फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (67.50 लाख)- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलासर- फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (67.50 लाख) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना में फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (67.50 लाख़ – राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, हदां में बायोलॉजी लैब मय उपकरण (22.50 लाख)- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दियातरा में बायोलॉजी लैब मय उपकरण (22.50 लाख)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नाथोतान बास झझु में फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब मय उपकरण (67.50 लाख) उपरोक्त विद्यालयों में भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय की प्रयोगशालाओं का निर्माण तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि यह स्वीकृति क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना से बच्चों को विज्ञान की गहन समझ विकसित होगी और शिक्षा का स्तर नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।