Bikaner News राजे भाटी से बोली-अपन चलकर बात करेंगे,देखें वीडियो
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज बीकानेर में है। एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे का भाजप कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री और पश्चिमी राजस्थान के दिग्गज नेता देवीङ्क्षसह भाटी की अगुवाई में पर्यावरण प्रेमियों ने राजे से मुलाकात की ओर गोचर को लेकर अपनी बात रखी। भाटी ने राजे को बताया कि किस तरह प्रशासनिक अधिकारी गोचर को खत्म करने पर तुले हुए है।


भाटी ने बताया कि बीडीए बनने के बाद नए-नए प्लान लाकर हमारे पुरखों द्वारा छोड़ी गई गोचर को खत्म करना चाहते है। भाटी ने राजे को बताया कि आखिर अधिकारी चाहते क्या है और अधिकारी होते कौन है जो कि इस तरह से स्वत: ही सब कुछ तय कर रहे हैं। इस पर राजे ने भाटी से कहा कि मुझे पता है कि आपने कितनी मेहनत की है इसके लिएख् राजे ने भाटी से कहा कि अपने चलेंगे इस मुद्दे पर बात करने के लिए।
इस दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने राजे को बताया कि अधिकारी कह रहे है कि यहां पर कब्जा हो रहा है जबकि देवीसिंह भाटी के कारण ही यह गोचर बची है।
बता दे कि बीडीए के गोचर को लेकर बने प्लान के बाद से ही पर्यावरण प्रेमी इसको विरोध कर रहे है और गोचर को बीडीए के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग कर रहे है।






