Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डंफर द्वारा बिजली पोल को टकर मारने और कई क्षेत्रों में रात से बिजली के गुल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के गांव रीडी में वीर बिग्गाजी मंदिर के पास की है। जहां पर बीती रात को डंफर बिजली के पोल से भिड़ गया।


हादसे के चलते आसपास लगे तीन-चार बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। डंफर की टक्कर से रीडी के खियांणी बास, 20 पुराना, दसानियां, केऊ पुराना सहित करीब आधा दर्जन फीडऱ की आपूर्ति ठप हो गयी। आमजन बिजली को लेकर परेशान होता रहा। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था सुधार करने में जुटे हुए है।



