Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना से बुरी खबर सामने आयी है। जहां पर एक बुजुर्ग महिला का निधन हो गया है। दरअसल 27 अक्टूबर को बीकानेर से जगन्नाथ पुरी के लिए ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन के एसी कोच बैठे यात्री शांति देवी सोलंकी पत्नी नंद किशोर सोलंकी की 28 अक्टूबर को सवाईमाधोपुर स्टेशन पर प्रात:काल में तबीयत खऱाब होने पर उन्हें और उनके पति नंदकिशोर सोलंकी को ट्रेन से उतारा गया।


इस दौरान साथ में कोच अनुदेशक विवेक व्यास को भी छोड़ा गया ताकि बुजुर्ग महिला की देखभाल कर सकें। विवेक शान्ति देवी को राजकीय चिकित्सालय सवाईमाधोपुर ले गया तथा वहाँ आईसीयू में अनुदेशक की सेवा-सुरक्षा में इलाज शुरू करवाया गया किंतु श्वास लेने में तकलीफ़, सीने में दर्द आदि के कारण उनको बचाया न जा सका। शांति देवी 69 साल के थे। पार्थिव शरीर देर रात बीकानेर लाया गया जिनका अंतिम संस्कार 29 अक्टूबर को किया जाएगा।






