Bikaner News पीबीएम का मामला अब पहुंचा संभागीय आयुक्त के पास
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने पीबीएम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से मुलाकात की। इस दौरान संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा के साथ पीबीएम प्रशासन से जुड़े सीनियर डॉक्टर मौजूद रहेंं। वहीं प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, गोविंदराम मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, जिया उर रहमान, मनोज किराडू शामिल रहें। कांग्रेस नेताओं ने संभागीय आयुक्त से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मुलाकात की और पीबीएम की व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की।


कांग्रेस नेताओं ने पीबीएम मेें व्याप्त अव्यवस्थाओं, लापरवाही और आए दिन हो रहे गड़बडिय़ों को लेकर बातचीत की। संभागीय आयुक्त मीणा ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार होगा।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि दवाईयों की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है साथ ही दो दिनों पूर्व जो घटना हुई। उसमें जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई की जावे। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि ड्रेस कोड़ को अनिवार्य किया जावे।
इस दौरान संभागीय आयुक्त मीणा ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं पर सुधार किया जाएगा। ड्रेस कोड़ को लेकर मीणा ने कहा कि अब नोटिस थमाएं जावे और फिर भी ना माने तो कार्रवाई की जावे। मीणा ने कहा कि सभी समस्याओं पर हम रिव्यु कर रहे हैं और 15 दिनों में सुधार दिखाई देने लगेगा। इस दौरान मीणा ने कहा कि हमारे तो यहां सुपरिडेंट कमजोर कड़ी आ गयी इसलिए काम में ढि़लाई चल रही है लेकिन जल्द ही सुधार होगा।
मीणा ने कहा कि अधीक्षक को सिखने की जरूरत है और हमें भरोसा है कि जल्द ही सब कुछ ऑल इज वेल होगा। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र वर्मा के कार्य की सराहन भी की। बता दे कि बीते दिनों पीबीएम में एक बुजुर्ग महिला को गलत खून चढ़ा दिया गया। जिसके चलते एकबारगी महिला की तबीयत खराब हो गयी और हंगामा हो गया था। इस पूरे प्रकरण में कई फोन करने के बाद भी पीबीएम अधीक्षक ने फोन तक नहीं उठाया था।



