
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पदोन्नति के बाद एएसआई से एसआई बने 33 पुलिस अधिकारियों को जिला आवंटित कर दिया गया है। इस सम्बंध में बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए है। जिसमें 33 पुलिस अधिकारियों को जिले आवंटित किए गए है। बीकानेर में 9,श्रीगंगानगर में 9,हनुमानगढ़ में 9,चुरू में 6 अधिकारियों को भेजा गया है। जिन्हें अब थानों में थानों मे पोस्टिंग दी जाएगी।








