Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में युवक की मौैत हो जाने की खबर सामनेे आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर बाइक और बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत हो गयी। वहीं एक घायल का पीबीएम में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दो भाई बाइक पर जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी,


जिससे रणवीर नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर स्थिति में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों का अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक और बोलेरो दोनों को कब्जे में लिया गया है।






