Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा बीकानेर पहुंचे। जहां पर डोटासरा ने दिग्गज नेता और किसान केसरी रामेश्वरलाल डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डोटासरा के बीकानेर में दिग्गज नेता के घर नहीं जाने को लेकर एक कांग्रेसी पदाधिकारी नाराज हो गए और जिला अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया है। जिला महासचिव नितिन वत्सस ने जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत को यह इस्तीफा दिया है।


जिसमें बताया गया है कि डोटासरा बीकानेर आए और बीकानेर कांग्रेस के भीष्मपितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता जर्नादन कल्ला के आवाज पर सात्वना देने नहीं पहुंचे। जिसके चलते वह भावनात्मक रूप से नाराज हुए है। इसी को लेकर वत्सस ने इस्तीफा दे दिया है। वत्सस के अनुसार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में इसका गलत संदेश गया है। बता दे कि नितिन वत्सस के संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं में गिने जाते है और लगातार संगठन की गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेते हैं।






