Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी हे। जहां पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर इंदोर से बीकानेर के लिए चलने वाली राठौड़ ट्रेवल्स की बस में तलाशी ली। तलाश के दौरान बस में से अवैध हथियार जब्त किए है।


पुलिस के अनुसार आरोपियों को इसकी भनक लग गयी थी। ऐसे में आरोपी हथियारों को बस में ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूसों के साथ मिले सामान के आधार पर पुलिस ने मोनाराम निवासी कोलायत,ओमप्रकाश को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच नाल एसएचओ करेंगे।
एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस से 4 अवैध हथियार और 33 कारतूस जब्त किए गए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दे कि बीती रात को भी मुक्ताप्रसाद और जेएनवी पुलिस ने एक-एक हथियार जब्त किए थे। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गोविंद चारण,मंजीत कौर,रामनिवास,भगवानाराम,लीलूराम शामिल रहें।






