Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा में पकड़े गए लाखों के डोडा पोस्त के बाद अब बीकानेर पुलिस ने लाखों की एमडी जब्त की है। यह कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से नाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करमीसर वार्ड नंबर 23 निवासी फिरोज के कब्जे से 48 ग्राम एमडी बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक् में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि आखिर एमडी कहां से लाई गई थी और आगे कहा सप्लाई होनी थी।








