Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गाड़ी में भिजवाए गए लाखों के सोने को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जवाहर नगर निवासी हरिश सोनी ने सुखदेव,मोहनलाल,बंशीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गंगानगर चौराहे पर 1 सितंबर की 2 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने आरोपी के साथ गाड़ी में करीब 76 ग्राम सोना सुजानगढ़ भेजने के लिए दिया। आरोपियों ने लाखों रूपए का सोना सुजानगढ़ नहीं पहुंचाकर रास्ते में ही खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।