Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवती को घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में युवती के पिता ने अज्ञात व्यक्ति पर शक जताते हुए रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 7 दिसंबर को उसकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया।


परिवादी ने बताया कि काफी देर तक उसकी बेटी दिखाई नहीं दी तो आसपास के पडोसियों के यहां पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी। जिसके बाद परिवादी ने रिपोर्ट देते हुुए मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस ने प्राार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भागीरथराम को सौंपी है।



