Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को अगवा करने और बाइक छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में प्रताप बस्ती निवासी तैयब ने अमीर खान,माण व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बाना व रीडी के बीच में 29 मार्च की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके भाई के साथ मारपीट की और उसके अगवा कर लिया साथ ही बाइक भी छीनकर ले गया। प्रार्थी ने बताया कि जब परिवादी व उसके पिता छुड़वाने के लिए गया तो उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे पक्ष की और से माणकराम ने हारून काजी,मुमताज काजी,तैयब,सफी काजी,इस्माइल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके व उसके साथी के साथ लाठी,डंडो से हमला करते हुए मारपीट की। प्रार्थी ने बतासया कि आरोपी ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन,20 हजार रूपए जबरदस्ती छीन लिए। प्रार्थी ने आमीर की जेब से भी 7 हजार के करीब रूपए छीन लिए।
युवक को अगवा कर मारपीट करने का आरोप,मारपीट कर छीने रूपए,क्रॉस मुकदमें दर्ज-Bikaner News

Leave a Comment