Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पलाना निवासी बजरंगलाल भादू ने मुन्नादान, लालूदान, कंचन, दुर्गा व राजू व पुष्पा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि जमीन का सौदा श्रेणीदान के साथ करीब डेढ़ करोड़ में तय किया गया। इस संबंध में 20 अगस्त 2025 को कचहरी परिसर बीकानेर में विधिवत इकरारनामा तैयार कर नोटरी पब्लिक से तस्दीक करवाई गई। इकरारनामा के समय प्रार्थी ने बतौर साई पेटे पांच लाख रुपये नकद दिए।


इसी तरह अन्य जरूरतों के समय 10 लाख रूपए घरेलू जरूरतों के के लिए और खातेदार के केसीसी खाते में 15 लाख रुपये भी ले लिए। इसी बीच 11 अक्टूबर 2025 को खातेदार श्रेणीदान का निधन हो गया। जिसके चलते इकरारनामा की अवधि 25 नवंबर 2025 तक बढ़ाई गई और मुन्नादान के हस्ताक्षर करवाए गए।
प्रार्थी का आरोप है कि जब भूमि का विरासत इंतकाल आरोपियों के नाम दर्ज हो गया, तब उन्होंने रजिस्ट्री करवाने से साफ इनकार कर दिया और ली गई लगभग 30 लाख रुपये की राशि लौटाने से भी मना कर दिया। इतना ही नहीं, मुल्जिमानों ने यह कहते हुए प्रार्थी को धमकाया कि उनका पुलिस और राजनीतिक स्तर पर रसूख है तथा दोबारा तकादा करने पर उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा।



