Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लाखों के सोने और नकदी हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में पुनरासर निवासी ओमनाथ पुत्र नानुनाथ ने कमल सोनी पुत्र हनुमान सोनी निवासी पुनरासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 अप्रैल 2023 से 16 अक्टूबर 2023 के बीच की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने आरोपी को एक सोने का टडा करीब चार भरी का व एक पायजेब की जोड़ी तैयार करने के लिए दिए थे। परिवादी ने बताया कि गहने बनवाने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रूपए दिए लेकिन आरोपी ने ना तो गहने बनाकर दिए और ना ही पैसे वापस दे रहा है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।