Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिस्टल दिखाकर पांच लाख की मांग करने और युवती को ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में 61 वर्षीय व्यक्ति ने चार-पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आए और उसकी खिड़की को टक्कर मारते हुए खिड़की को तोड़ दिया।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की ओर उसके गले से 20 ग्राम की सोने की चैन छीनकर ले गए। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उससे पांच लाख रूपए मांगे और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।