Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गवाड़ में मामा और भांजी के साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में सुरजाराम जाट ने मदनलाल,उगाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गवाड आम जसरासर में 19 अक्टूबर की शाम की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह अपनी भांजी के साथ जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने दोनो के साथ लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








