Bikaner News दस हजार उधार लिए और अब मांग रहे हैं तीस हजार ब्याज
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दस हजार रूपए के ब्याज के तीस हजार रूपए मांगने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में जीन रोड़ निवासी वाहिद हुसैन ने सुरेश,भंवर,भूरा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 सितंबर की रात को 11 बजे के आसपास रेलवे कॉलोनी की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि रात को 11 बजे के आसपास आमीन का फोन आया और कोयला गली में बुलाया।जहां पर उसने तीस हजार रूपए ब्याज के मांगे जबकि मैने उससे दस हजार रूपए लिए थे जो कि दो साल पहले ही लौटा दिए। परिवादी ने बताया कि जब उसने पैसे नहीं होने की बात कहीं तो आरोपी उसे रेलवे कॉलोनी ले गए। जहां पर डंडो,बेल्ट,लात मुक्कों से मारपीट की और मेरे भाई से 15 हजार रूपए मंगवाए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।