Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के ठेके पर मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोडऩे और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में दिपेन्द्रङ्क्षसह ने तोलाराम व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बेरासर में शराब ठेके पर 15 दिसंबर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी अपने एक साथी के साथ ठेके पर आया और मारपीट करने लगा। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने उसके गले से पैसे निकाल लिए और गाड़ी को शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





