Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्लॉट विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ कस्बे से जुड़ी है। जहां पर वार्ड नंबर 11 में देर शाम को विवाद हो गया। विवाद प्लॉट को लेकर हुआ है। जिसने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से थाने में रिपोर्ट दी गयी है। परिवाद में दूसरे पक्ष के कई लोगों पर आरोप है कि आरोपियों ने कब्जे की नियत से दबाव बनाया और विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट की और गाड़ी से टक्कर मारी। सूचना मिलते ही छत्तरगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर रवाना हुई





