Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख की रिश्वत के साथ एक कार्मिक को ट्रेप किया हे। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ में की गयी है। जहां पर एसीबी की चुरू टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने सूचना के आधार पर बिजली बोर्ड से जुड़े एक मामले में लाइनमैन विनोद कुमार पुनिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखमीसर उतरादा निवासी एक किसान के कृषि कुएं पर 3.54 लाख रुपये की वीसीआर भरी गई थी। इस वीसीआर को कम कराने और सेटलमेंट करवाने के नाम पर आरोपी लाइनमैन ने कुल 1.45 लाख रुपये में मामला निपटाने का सौदा किया। इसमें से 1.15 लाख रुपये विभाग में जमा कराने का नोटिस दिलवाया गया, जबकि शेष राशि आरोपी द्वारा रिश्वत के रूप में ली जा रही थी।
शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन किया और ट्रेप की कार्रवाई की है। खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई जारी थी।



