Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के लालगढ़ रेलवे ब्रिज की है। जहां पर अजमेर जिले के साम्प्रोदा निवासी पप्पुराम पुत्र हरीराम उम्र 29 वर्ष की बीच में आने से मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के ससुर रामलाल ने बीछवाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका दामाद पप्पुराम 18 अक्टूबर को हिसार से बीकानेर लालगढ़ रेलवे ब्रिज का बीम व प्लेटे लेकर आया था। क्रेन से बीम व प्लेटे ट्रेलर से उतारकर साइड में रख रहा था, तभी अचानक पप्पुराम के बीच में आने के कारण उसके प्लेट का एक हिस्सा लग गया, जिससे पप्पुराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।






