Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुनरासर की तरफ से बीकानेर आ रहे युवक की पशु के आ जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर बस स्टैंड के पास की है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा सुखराम पुत्र उदाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भतीजा गणपतराम पुत्र भंवरलाल बाइक पर पुनरासर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। इस दौरान बस स्टैंड के पास अचानक उसकी बाइक के आगे पशु आ गया। जिसके चलते वह गिर गया और गंभीर चोटें लगी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





