Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला को धोखे से पार्टनर बनाने और फिर घेरने जबरन फैक्ट्री नाम करवाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में रानी बाजार निवासी सुजाता बजाज ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने लोकेन्द्र,मुकेश खान,वसीम,रसीद अली व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 मई से 15 मई के बीच की है।


प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि करीब एक साल पहले उसकी की पहचान आरोपित दो व्यक्तियों से हुई थी। दोनों ने लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के पास प्राइवेट फाइनेंस कंपनी खोलने की बात कहकर साझेदारी का प्रस्ताव दिया। भरोसे में आकर प्रार्थिया ने अपने और पति ओमप्रकाश के नाम से स्टाम्प व कुछ खाली कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए।
बाद में आरोपियों ने उन्हीं दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी इकरारनामा बना लिया, जिसमें लिखा था कि सुजाता ने उनसे 12.50 लाख रुपये उधार लिए हैं और अपनी फैक्ट्री उनके नाम कर दी है। इसी दौरान आरोप है कि अक्टूबर 2024 में लोकेन्द्र ने गहनों की जरूरत बताई। सुजाता ने भरोसे में आकर ज्वैलर्स से लगभग 6.30 लाख रुपये के गहने दिलवाए और गारंटी के रूप में अपना चेक व आईडी जमा करवा दी। जब भुगतान की मांग की तो आरोपी टालमटोल करने लगे। प्रार्थिया ने बताया कि 15 मई को जब वह करमीसर रोड़ पर दर्शन कर लौट रही थी
तो आरोपियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और गर्दन पकड़कर कहा कि फैक्ट्री हमारे नाम करवा दे अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा। प्रार्थिया के अनुसार आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गए और कहा कि कल तक हमारा काम नहीं हुआ तो तुम्हारे परिवार का काम तमाम कर देंगे। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






