Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेेर। ककड़ी खाने से एक महिला दो बच्चों की जान पर आफत आ जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन क्षेत्र के दुलचासर की है। जहां पर कल बुधवार को एक महिला और दो बच्चों ने भूलवश कीटनाशक लगी ककड़ी खा ली। जिससे तीनों की तबीयत खराब हो गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन तीनों को महाजन अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र के दुलचासर निवासी महिला , उसके पांच वर्षीय व तीन वर्षीया पुत्री चंचल ने ककड़ी खाई थी। ककड़ी खाने के बाद तीनों को उल्टियां होने लगी व बेहोशी छाने लगी। परिजनों ने बताया कि जिस खेत से ककड़ी लेकर आए थे, उस खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। कीटनाशक के प्रभाव से तीनों की तबीयत खराब हो गई। परिजन तीनों को महाजन अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से तीनों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया। फिलहाल तीनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।