Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे के हंसेरा गांव के पास की है। जहां पर रविवार देर रात को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल गैस सिलेंडर से भरा ट्रक चल रहा था और उसके आगे एक ट्रक चल रहा था। गैस सिलेंडर से भर ट्रक राष्ट्री राजमार्ग 62 पर अचानक से आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गया।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल भिजवाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक विजय सिंह पुत्र गुलाब सिंह, निवासी झझेउ को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।



