Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मूंगफली की झाल से भरा एक ट्रेक्टर ट्रक की टक्कर से पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीती रात को शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के शेरूणा बस स्टैंड के पास की है। जहां पर बीकानेर की तरफ से शेरूणा की और जा रहे एक ट्रक ने मंूगफली से भरे ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। जिससे मूंगफली से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली और झाल के साथ पलट गया।


जिससे चालक को मामूली चोटें आयी है। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक चाय नाश्ते के लिए बस स्टैंड के पास रूका हुआ था। जहां पर ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में कर रास्ता सुचारू करवाया।



