Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक सवार दो युवकों को ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने और एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर 22 दिंसबर की शाम को सूतरगढ़ से लूणकरणसर के बीच की घटना है। इस सम्बंध में कुंभाणाबास निवासी तिलोकराम पुत्र पेमाराम मेघवाल ने ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई जैसाराम व उसका जानकार पालाराम बाइक पर सूरतगढ़ से लूणकरणसर की तरफ आ रहे थे।


इसी दौरान रास्ते में ट्रक ट्रेलर ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिर गए। हादसे में जैसाराम की गंभीर घायल के बाद मौत हो गयी। वहीं उसका साथी पालाराम घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रार्थी ने बताया कि ट्रेलर चालक ने रोंग साइड से आते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



