Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नए दिन को सड़क हादसा हो जाने और एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खाजूवाला क्षेत्र की है। जहां पर सामरदा बस स्टैंड पर तेज गति की कार ने बस स्टैंड पर खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया। जिसके चलते एक की मौत हो गयी। वहीं दो गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही कार ने बस स्टैंड पर खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में 39 वर्षीय दौलतराम की मौत हो गयी। वहीं महेन्द्र व रामजीत घायल हो गए है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है।






