Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हल्दीराम प्याऊ के पास पिकअप द्वारा गाड़ी को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के हल्दीराम प्याऊ केपास 4 अगस्त की शाम की है। इस सम्बंध में सुजानदेसर निवासी नरपतराम ने पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान गलत साईड से आते हुए पिकअप गाड़ी के चालक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी गाड़ी को नुकसान हुआ है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।