Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग को दुकान में काम करवाने की खबर सामने आयी है। घटना तोलियासर भैरूजी गली में जेके ट्रेडर्स की है। जहां पर एएचटीयू की टीम ने नाबालिग को मौके पर काम करते हुए पाया। जिसके आधार पर सवाई सिंह रतनु पुलिस निरीक्षक ने भगवान दास केसवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार भगवान दास अपनी दुकान जेके ट्रेडर्स में नाबालिग से काम करवा रहा था। जिसे मौके से दस्तयाब किया गया। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।





