Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आर्मी एरिया के कैंटीन में काम करने वाले व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में 19 सितंबर की शाम की है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में मनीष कीर ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका रिश्तेदार अमर ङ्क्षसह निवासी बहरोड़ डीपीएस स्कूली आर्मी एरिया के कैटींन में काम करता था। जिसको अचानक काम करते समय हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।