
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूल के लिए निकले छात्र के गायब हो जाने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार महानंद जी मंदिर इलाके में रहने वाले विक्रम पुरोहित का बेटा वंश पुरोहित सुबह करीब सवा सात बजे के आसपास अपनी स्कूल नालंदा जाने के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा।


जब स्कूल की छुट्टी का समय हुआ तो परिजनों को चिंता हुई और स्कूल में पता किया। स्कूल से जब जानकारी मिली की उनका बच्चा स्कूल आया ही नहीं तो परिजनों ने इधर उधर पता किया लेकिन खबर लिखे जाने तक वंश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। अगर किसी को भी इस सम्बंध में जानकारी मिले तो उसके परिजनों ने मोबाइल नंबर 9660957499 पर अवश्य सूचना दें।






