Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के 5 एडब्लुएम में 12 दिसंबर की शमा को करीब साढ़े सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में गौलरी निवासी हजारीराम पुत्र पूर्णाराम नायक ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा कैलाश उम्र 20 व वह दोनो अपने गांव से मोटर साइकिल पर रिश्तेदारी में छतरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पिकअप चालक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिर गए और घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 20 वर्षीय कैलाश की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



