Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चूर्ण समझकर चूहे मारने की दवाई खाने से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के गडिय़ाला में 5 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में गडिय़ाला निवासी खियाराम पुत्र भैराराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी सुनीता ने गलती से चूर्ण समझकर चूहे मारने की दवाई खा ली। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गयी और पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 6 अक्टूबर को उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








