जोड़बीड़ में नहीं होगा बीडीए का भवन,दूसरी जगह तलाशने का आदेश-Bikaner Latest News 

Bikaner Latest News 
विधायक जेठानंद व्यास ने की थी मांग
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन को जोड़बीड़ में बनाने को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नगरीय विकास वं आवासन विभाग के शासन उप सचिव ने आदेश जारी किए है। जिसमें बीडीए के भवन के लिए जोड़बीड़ के बजाय दूसरी जगह आंवटन करने के आदेश दिए है। इस सम्बंध में विधायक जेठानंद व्यास ने सीएम को पत्र लिखकर अवगत करवाया था कि जेाड़बीड़ में भवन बनने से आमजन की पहुंच दूर होगी और इससे आमजनता में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। विधायक ने पत्र के माध्यम से बताया था कि जोड़बीड़ आमजन के लिए उपयुक्त नहंी है। ऐसे में इस स्थान को बदला जावे और अन्यत्र शहर के बीच में ही भवन के लिए जगह आवंटित की जावे। विधायक व्यास ने सीएम को पुलिस लाईन के पास,पुरानी भेड़ ऊन अनुसंधान केन्द्र,बीएड छात्रावास द्धितीय सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के सामने,इंदिरा गांधी परियोजना कॉलोनी क्षेत्र में आंवटित करने के सुझाव भी दिए है। विधायक व्यास ने जोडबीड़ की बजाय शहर के बीच जगह तलाशने के आदेश पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि शहर के लोगों को सुलभता मिले और आसानी से पहुंच हो सके इसके लिए हम हर समय तैयार है।
बता दे कि सर्वप्रथम भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने जोड़बीड़ में बीडीए के भवन का विरोध करते हुए भाजपा के प्रदेश के नेताओं और विधायक जेठानंद व्यास का ध्यान इंगित करवाया था। जिसके बाद विधायक व्यास ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसे मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया। ऐसे में विधायक व्यास और किराडू के प्रयासों रंग लाए और जोड़बीड़ के लिए अब नए सिरे से जमीन आवंटित की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!