राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जेल अधीक्षक को बदल दिया गया हे। इसको लेकर कारागार विभाग ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 34 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। राजस्थान सरकार ने कारागार विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए 34 अधिकारियों का तबादला और पदोन्नति की है। सरकार ने जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक और जेलरों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें बीकानेर जेल की अधीक्षक सुमन मालीवाल का नाम भी शामिल है।
विभाग ने मोनिका अग्रवाल को डीआईजी जेल रेंज जयपुर से डीआईजी जेल मुख्यालय जयपुर लगाया गया। सुमन मालीवाल अधीक्षक सेंट्रल जेल बीकानेर को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज जयपुर, अधीक्षक सेंट्रल जेल कोटा राजेन्द्र कुमार को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज उदयपुर, अधीक्षक सेंट्रल जेल जयपुर राकेश मोहन शर्मा को पदोन्नति पर डीआईजी जेल रेंज जोधपुर पदस्थापित किया गया है। प्रशासनिक आधार पर अभिषेक शर्मा को सेंट्रल जेल बीकानेर नियुक्त किया गया है।