HTML tutorial


]

विधानसभा में गुंजा बीकानेर का मामला,विधायक डूडी और नेता प्रतिपक्ष ने उठाई मांग




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बजट भाषण के अगले दिन यानि गुरूवार को विधायक सुशीला डूडी और नेता प्रतिपक्ष ने नोखा के हादसे को लेकर विधानसभा में मामला उठाया। सुशीला डूडी ने न्याय की मांग को लेकर सरकार को घेरा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भी डूडी को साथ मिला। जूली ने भी सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और परिजनों को न्याय की मांग को उठाया। बता दे कि आज बीकानेर कलेक्ट्रेट पर इस मामले को लेकर बड़ा प्रदर्शन होना है। जिसके लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंच रहे है। वहीं गुरूवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया और परिजनों को न्याय देने की मांग की थी।
केड़ली गांव में दर्दनाक हादसे होने के पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढऩे वाली तीन मृतक छात्राओं की पहचान प्रज्ञा (6), रवीना (7) और भारती (8) के रूप में हुई है। बता दें कि हादसा देवानाड़ स्थति केडली गांव में राजकीय प्राथमकि स्कूल में हुआ। टैंक के ऊपर लगीं पट्टियां टूटने से तीनों अंदर गिर गईं। टैंक में करीब 15 फीट तक पानी भरा था, जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!